आलोक वर्मा
नवादा : विगत 2015 से प्रत्येक वर्ष में जून माह का 21 तारीख को सम्पूर्ण विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है I जिसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग योग को अपना जीवन का एक हिस्सा बना ले, ताकि वो मन से ,तन से एवं अध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहे I
इस दिवस पर योग को जन- जन में जागरूक करने के लिए भिन्न -भिन्न कार्यक्रम के साथ -साथ अलग –अलग जगह पर योग का शिविर भी लगाया जाता है, जिसमे में बहुत सारे भाग लेकर योग सीखते है I
इसी कड़ी में अनिल कुमार डाक महाध्यक्ष, पूर्वी प्रक्षेत्र, बिहार ने बताया कि डाक विभाग भी जनमानस में योग के महत्व एवं आजकल की ज़िन्दगी में इसकी अत्यधिक जरुरत की जानकारी जन जन तक पहुचने में भिन्न प्रकार का कार्यकलाप कर रही है I
उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डाक विभाग के सभी प्रधान डाक घरों में विशेष विरूपण जारी किया जाएगा । योग की महत्व को लोगो तक पहुचने के लिए डाक विभाग ने यह पहल शुरू की है I विभिन्न डाक घरों में पोस्टर, बैनर, एलईडी एवं योगा करते हुए डाक कर्मचरियों के माध्यम से भी योग दिवस के संबध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है I
सन 2015 में डाक विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर दो डाक टिकट एवं एक मिनिएचर शीट का सेट जारी किया था I सन 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया I
पोस्टमॉस्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया की आज गायत्री तीर्थ ,शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा वर्चुअल माध्यम से एक डाक टिकट जारी किया गया I इस शुभ अवसर पर ए डी जी , डाक विभाग, अशोक कुमार पोद्दार भी उपस्तिथ थे I
यह बताना महत्वपूर्ण होगा कि डाक विभाग किसी भी ऐतहासिक जगह, सांस्कृतिक धरोहर या घटना को यादगार एवं महान व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए और पुनः प्रकाश में लाने के लिए इन सभी के ऊपर डाक टिकट , विशेष विरूपण और स्पेशल कवर जारी करता है। स्टाम्प और स्पेशल कवर बहुत बड़ा ज्ञानार्जन का स्रोत एवं भण्डार भी है I