मिथिला हिन्दी न्यूज :- यह बिहार की बेटियों के लिए बड़ी खबर है। पिछले हफ्ते में राज्य की 33 फीसद मेडिकल व इंजीनियरिंग सीटों पर उन्हें आरक्षण की घोषणा की थी । लेकिन घोषणा के बाद आखिर कब लागू होंगे इसको लेकर एक बड़ी खबर हैं की लड़कियों 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ इसी साल से लागू कर दिया जाएगा। सरकार इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया है और कैबिनेट में आदेश को मंजूरी दे दी जाएगी आपको बता दें कि इससे छात्राएं उच्च और तकनीकी शिक्षा की ओर और ज्यादा प्रेरित होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। कई मेडिकल कॉलेज भी खोले गये हैं। हमलोगों का उद्देश्य है कि इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बिहार के बच्चे एवं बच्चियों को बाहर नहीं जाना पड़े।