संवाद
समस्तीपुर जिले में फिर एक बार फिर अपराधियो ने कहर बरपाया है। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उजियारपुर की पूर्व सांसद सह जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी के भाई को गोली मारकर हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार सुनील कुमार सीएसपी के संचालक पद पर कार्यरत थे। सरायरंजन के सेंट्रल बैंक से तीन लाख साठ हजार रुपये निकालकर जा रहे थे, इसी दौरान बाईक सवार पांच अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधी गोली मारने के बाद पैसे लूटकर फरार हो गया.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।वहीं पुलिस शुरूआती जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।