अपराध के खबरें

सुशील गुप्ता निर्देशित वेब फ़िल्म द किलर की शूटिंग हुई पूरी,बहुत जल्द होगी रिलीज

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज मुम्बई : फ़िल्म लेखक व निर्देशक सुशील कुमार गुप्ता वेब फ़िल्म द किलर की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।जबकि,आगामी माह में रिलीज होने की संभावना भी हैं।फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में की गई हैं।जिसमें सभी कलाकार मुम्बई के ही हैं।जो टीवी,थिएटर और भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए अभिनेता अभिनेत्री हैं।जैसा कि जानकारी मिली कि कहानी की पृष्ठभूमि मर्डर मिस्ट्री पर आधारित हैं।ऐसे में दर्शकों को पूर्ण मनोरंजन का आनंद मिलेगा।
फ़िल्म के लेखक व निर्देशक सुशील कुमार गुप्ता का कहना हैं कि उन्होंने फिल्म को बनाने में हर प्रकार से मेहनत की हैं और अन्य सभी कलकारों व पूरी टीम ने बेहतर किया हैं।ऐसे में दर्शकों से पूरी उम्मीद हैं कि यह फ़िल्म उनका भरपूर मनोरंजन करेगी।
फ़िल्म का निर्माण भाभ्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया हैं।जिसके निर्माता उषा ओमप्रकाश गुप्ता व भाव्या गुप्ता हैं।जबकि,सह निर्माता ज्योति पटेल व राधेश्याम गौड़ हैं।इस फ़िल्म के डीओपी अली,एसोसिएट डायरेक्टर इंद्रजीत चौधरी व अंकित कुमार तिवारी,संगीतकार अनुज तिवारी,कोरियोग्राफर संजय सुमन,फाइट मास्टर श्रवण कुमार,मेक अप मैन एंड लाइट मैन रोहित और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अनवर हैं।
इस फ़िल्म के कलकारों में टीवी कलाकार,थिएटर व भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने अभिनय किया हैं।जिनमें सुशील कुमार गुप्ता,अनुज तिवारी,चेतना सिंह,अंकित कुमार तिवारी,उस्मान खान,नीतू शर्मा,नीलम पांडेय,प्रकाश तिवारी,श्रवण कुमार,जय निगम,समीर खान,रिया,कुणाल,राजन,जय सिंह,शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live