मिथिला हिन्दी न्यूज :- पिछले वर्ष से देश में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तो भीषण तबाही मचाई। कोरोना संक्रमण के अलावा देश को कई और आपदाओं से गुजरना पड़ा। संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। ब्लैक फंगस के बारें में लोग ठीक प्रकार से कुछ समझ पाते कि व्हाइट फंगस ने दस्तक दे दी। इसके बाद इनकी दवा पर्याप्त मात्रा में बाजार में मिल भी नहीं रही थी कि, यलो फंगस ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया। देश कोरोना संक्रमण और उसके बाद तीन नए फंगस से जूझ ही रहा है कि, अब एक नए किस्म की बीमारी ने दस्तक दे दी है।बिहार में कोरोना से ठीक 8 मरीजों को एस्परगिलस के चपेट में आ गया है इसके मरीजों में हड़कंप मच गया। मेडिकल एक्सपर्ट्स से बात की तो पता चला कि एस्परगिलस फंगस एक आम फंगस की तरह है। इस फंगस का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है और न ही यह नया है। अस्थमा से पीड़ित कॉड रोगियों के साथ ऐसा हो सकता है। इस फंगस का बाकी हिस्सा कोई नई बात नहीं है। इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।