पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के लदनियां थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही शिक्षिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार शिक्षिका धनवंती कुमारी झलोन गांव के रहने वाली है। जो फर्जी डिग्री के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय झलोन में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। आरोपित शिक्षिका की निगरानी विभाग द्वारा शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया है।इस बाबत निगरानी विभाग के पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर लदनियां थाना में केस संख्या 219 /019 दर्ज किया गया। केस में शिक्षिका धनवंती कुमारी को नामजद बनाया गया।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित शिक्षिका धनवंती कुमारी को एएसआइ शिवशंकर प्रसाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेजा दिया ।