इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को 1 साल पहले बंद कर दिया गया था ताकि सिर्फ मुसाफिर ही यानी जिनको ट्रेन में सफर करना है वही सिर्फ स्टेशन पर पहुंचें और स्टेशन पर ज्यादा भीड़ ना हो. लेकिन एक बार फिर इस सेवा को शुरू कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के आठ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को मंजूरी दे दी है । इन स्टेशनों में नई दिल्ली , दिल्ली जंक्शन , हजरत निजामुद्दीन , आनंद बिहार टर्मिनल , मेरठ सिटी , गाजियाबाद , दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट हैं । हालांकि , भीड़ को रोकने के लिए टिकट का दाम बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है ।