मिथिला हिन्दी न्यूज :- भाजपा नेता सह महाराणा प्रताप भामाशाह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बिनय बिहारी भैया ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर करोना में मरने वाले डॉक्टरों को विशेष सेवा से नवाजने एवं5करोड राशि देते हुए उनके सम्मान में अस्पताल की जमीन देने की मांग की है, एवं डॉ प्रभात कुमार हृदय विशेषज्ञ, डॉ यूं पी सिंह , शल्य विशेषज्ञ को पद्मश्री सम्मान से नवाजे की मांग की है।ज्ञात है कि हदय एवं शल्य रोगीयो को सस्ते रूप में इन महान चिकित्सायो के यहां इलाज होती थी एवं कठिन से कठिन मरिजो को बिहार के बाहर जाने की जरूरत नहीं होती थी। बिहार ने अपने सच्चे सेवक को दिया।हम 12करोड बिहारी बीर गति प्रप्त डाक्टरों के प्रति श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।