अपराध के खबरें

खुश खबरी: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए चलाएगा बिहार से ट्रेनें, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर के यात्रियों के लिए राहत

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :  कोरोना वायरस  संकट के बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा अब और ज्यादा लोगों की पहुंच बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है।रेलवे सोर्स के अनुसार कामख्या ( गुवाहाटी) से कटरा ( माता वैष्णो देवी) के लिए जो बिहार के  समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी होते हुए 27 जून से प्रत्येक रविवार को व कटरा माता वैष्णो देवी से 30. जून प्रत्येक बुधवार को चलेगी। आपको बता दें 
ट्रेन कामाख्या से प्रत्येक रविवार सुबह 11:00 बजे खुलकर उसी दिन मध्य रात्रि 12:00 31 में बेगूसराय स्टेशन पहुंच 12:33 में प्रस्थान किया करेगी। बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते अगले दिन कटरा जंक्शन दोपहर 15:45 में पहुंचा करेगी। वही कटरा से प्रत्येक बुधवार की अहले सुबह 3:45 में खुलकर यह ट्रेन अगले दिन दोपहर बाल 16 :56 में बेगूसराय स्टेशन पहुंच 16:58 में कामाख्या के लिए प्रस्थान करेगी। बेगूसराय और बरौनी जंकशन पर इस ट्रेन के ठहराव का समय भी इस रेल सारिणी में अंकित है. यह ट्रेन कामाख्या से खुल कर कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, गोरखपुर, जम्मूतवी होकर सीधे वैष्णोदेवी कटरा जायेगी. आमलोगों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधादायक है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live