अब परिणाम के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वोट डालने के अगले दिन ही रिजल्ट सामने आ जाएंगे.
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है पंचायत चुनाव में मतदान के दूसरे दिन ही परिणाम घोषित हो जाएंगे. 10 चरणों में ईवीएम से होने वाले इस पंचायत चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर एक रणनीति बनाई गई है. अब परिणाम के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वोट डालने के अगले दिन ही रिजल्ट सामने आ जाएंगे. अधिक संभावना है कि पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराये जाये. वहीं इस क्रम में इवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी प्लानिंग की गई है.जानकारी के अनुसार इस बार के पंचायत चुनाव में दूसरे राज्यों से भी ईवीएम को मंगाया जा रहा है. पटना में केरल से, नालंदा में जम्मू-कश्मीर से, शेखपुरा में तमिलनाडु, शिवहर में त्रिपुरा और बांका में गुजरात से ईवीएम मंगाया जा रहा है.
आपको बताते चलें कि इस बार पटना में चार पदों के लिए ईवीएम से वोट डाले जाएंगे. वहीं शेष दो पदों के लिए बैलेट बाक्स का इस्तेमाल होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छह पदों के लिए होना है.