मोहनपुर से सैलेंडर कुमार की रिपोर्ट
शाहपुर पटोरी। (मिथला हिंदी न्यूज़ संवाददाता) मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर पीएचसी मोहनपुर में भीड़ भार न हो इसको लेकर बिनगामा एवं आसपास के लोगों को सुविधा हो के लिए बिनगामा स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्तापित की गयी. साथ ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र में दो एएनएम की सेवा लोगों को सरकार द्वारा मुहैया करायी गयी. गौरतलब है कि एक एएनएम के बदौलत ही स्वास्थ्य सेवा संचालित हो रही है. जबकि इस केंद्र में एएनएम का एक पद रिक्त है. लोगों के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र में चारो तरह जंगल उबजा हुआ है । साफ सफाई की कोई व्यवस्था नजर नहीं आती है. बाहर से देखने से लगता है कि कोई प्रत्यक्त भवन है. आसपास के लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र अधिकांश समय बंद ही पड़ा रहता है. जिस उद्देश्य से स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गयी थी। उस मानक पर यह केंद्र बिलकुल खरा नहीं उतर पा रहा है. छोटे मोटे इलाज के लिए भी बिनगामा एवं आसपास के लोगों को तीन किलोमीटर पश्चिम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, मोहनपुर नहीं तो पांच किलोमीटर पूरब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहिउद्दीननगर जाना पड़ता है. लोगों ने जानकारी दी कि यहां कार्यरत एएनएम महीने में कभी कभार ही दिख पड़ती है. इसके कारण बिनगामा एवं आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
क्या कहते है अधिकारी एएनएम का कार्य फिल्ड वर्क होता है. जिस कारण स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कभी कभी ही रूक पाती है. - उमेश रजक, प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुर