अपराध के खबरें

पुलिस की अब तक की बड़ी कामयाबी बड़ी मात्रा में देसी शराब खेप बरामद

प्रिंस कुमार 

जिला शिवहर पिपराही पुलिस को द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ मंगलवार को अब तक की सब से बड़ी कामयाबी मिली है। 
पुलिस - अधीक्षक डॉ संजय भारती, के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के अंतर्गत शराबियों की गिरफ्तारी शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 
प्रभारी थाना अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, के द्वारा टीम गठित किया गया जिसमें नंदन किशोर राय, अरविंद कुमार सिंह,SI. आशीष कुमार, जय वोध कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, राम पुकार पासवान, के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंबाकला ,बेलवा ,के सिमान क्षेत्र के चौर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी सैफी शराब 300 मिलि ग्राम के
2860 बोटल कुल 858 लिटर बरामद किया गया है।हालांकि शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। 
पुलिस इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन ने ने बताया कि मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है और उसके सहयोगियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस को एरिया में शराब के कारोबार किये जाने की सूचना उसे लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने धंधे के लिए रखे गए शराब वाले स्थान को चिन्हित कर छापेमारी की गई जिससे पिपराही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और आगे भी शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live