मिथिला हिन्दी न्यूज छपरा नगर। ज़िला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण द्वारा जल जीवन हरियाली को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है , इसी कड़ी में बुधवार को मरहौरा अनुमंडल के अवारी ग्राम में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से अपने अपने निजी जमीन में फलदार एवं छायादार पेड़ पौधा लगाने का अनुरोध किया । जिप अध्यक्षा ने अपने संबोधन में कहां की जल ही जीवन है जंगल है तो हरियाली है इसे बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सारण मे वित्तीय वर्ष 2020 2021 में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग का यह बेहतर पहल है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जाएगा।