मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भारी बारिश के बीच नेपाल ने गंडक नदी में पानी छोड़ा है। इसके बाद बांधों पर खतरा बढ़ गया है। इधऱ उत्तर बिहार में मूसलाधार बारिश के बीच शहर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं। अमूमन पूरे उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश के बीच बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नदियां उफान पर हैं आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में है स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने भी आज 19 जिलों के भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों तक तेज बारिश के संकेत हैं। वहीं नेपाल के पोखरा और भैरवां में भी अब तेज बारिश हो रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और हिमपात से नेपाल बराज लबालब है। ऐसे में गंडक के जलस्तर में आज से फिर उफानाएगी। जिले में हो रही मुसलाधार बारिश से रेनकट के चलते बांधों पर खतरा मडराने लगा है। सुरक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीणों और अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। सभी तटबंधों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।उधर मिली सूचना के मुताबिक नेपाल में भारी बारिश और हिमालय के तराई क्षेत्रों में वर्फबारी हो रही है। नेपाली मौसम विभाग के मुताबिक भैरवां में 63 और पोखरा में 60 एमएम बारिश हुई है। इससे नेपाल बराज में पानी लबालब हो गया है। नेपाल में जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना बताई गई है। पानी गोपालगंज जिले के गंडक सीमा तक पहुंच गया है।