बलरामपुर/ कटिहार:- नेहरू युवा केंद्र कटिहार के तत्वधान में नेहरू युवा क्लब महिशाल में योगा दिवस का आयोजन किया ।जगन्नाथ दास ने बताया कि योग प्रत्येक दिन करने से निरोग रहेंगे योग से संक्रमित बीमारियां दूर होगी आज पूरे विश्व योग दिवस के रूप में मना रहे हैं योग निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक दुलाल चंद्र दास एवं संगीता कुमारी ने बताया कि इस बार सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे भारत शुरू से ही योग गुरु रहा है। भारत में योग की परंपरा सदियों पुरानी है।भारत हमेशा योग का प्रचार -प्रसार दुनिया भर में करता रहा है और योग के इस प्रसार की वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई हुई है। इस मौके पर सेविका दीपमाला कुमारी, भारती देवी, माया देवी ,राजू कुमार अजय, विजय ,संजीव, जय किशन दास उपस्थित थे।