साहित्य परिषद् ने शहिद अमन की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रकाशित की ई-पुस्तिका 'शहादत '
0
يونيو 18, 2021
शाहपुर पटोरी अनुमंडल (मिथला हिंदी न्यूज़)। साहित्य परिषद् , मोहिउद्दीन नगर ने विगत वर्ष चीनी सैनिकों के साथ गलवान की घाटी में शहीद हुए मोहिउद्दीन नगर के लाल अमन की शहादत की प्रथम वर्षी पर एक ई-पुस्तिका का प्रकाशन किया है। परिषद के सचिव हरिनारायण सिंह हरि व सह सचिव मुकेश कुमार मृदुल के संपादन में प्रकाशित इस ई पुस्तिका में शहीद अमन की प्रशस्ति में पटोरी अनुमंडल के कवियों द्वारा रची गयी कविताओं,गीतों,गजलों,दोहों व कुंडलियों को सम्मिलित किया गया है। पुस्तिका में कवि डा ब्रह्मदेव प्र कार्यी , द्वारिका राय सुबोध, ईश्वर करुण,बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर ,ज्वाला सांध्यपुष्प , अश्विनी कुमार आलोक, शरदेन्दु शरद इंतखाब आलम, सुधीर कुमार , संजीव प्रभाकर ,दुःखित महतो व राजेश कुमार सिंह की कविताएं सम्मिलित की गयी हैं।