मिथिला हिन्दी न्यूज इस वक्त सबसे बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह सरैया बाजार में बड़ा हादसा हुई है सरैया-रेवा रोड पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। बारात से लौट रहा कार बाया नदी के पुल का रेलिंग तोड़ नदी में समाया घटना में तीन बाराती की दर्दनाक मौत वही स्थानीय की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला सभी मृतक देवरिया के निवासी थे ।यह सभी लोग देवरिया थाना से सरैया के मुगौली गांव एक बारात में शामिल होने आए थे और शादी समारोह के बाद वापस लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम कर दिया है।