लोजपा प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के लोकप्रिय सांसद प्रिंस राज के सौजन्य से सौर्य उर्जा लाइट को संसदीय क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर प्रखंड के पंचायतों में मोहनपुर,हरपुर, ऐलॉथ,धुरलख,बेझडीह पंचायतों में एनडीए कार्यकर्ताओं के उपस्थित में सार्वजनिक जगहो पर लगाया गया। इस अवसर के मौके पर लोजपा जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज, युवा नेता राजा पासवान,आई टी सेल जिला अध्यक्ष राजीव कुमार,भाजपा नेता विजय चौधरी,भाजपा जिला परवक्त निरंजन राय,पवन पासवान,लक्ष्मण कुमार,सुधांशु चौधरी,बबलू चौपाल सहित कई एनडीए कार्यकर्ताओं की उपस्थित थी।