समस्तीपुर/मोरवा:- हलई ओपी थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में रविवार की सुबह विद्यालय के बरामदे पर पंखे के रॉड से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ।युवक की पहचान स्थानीय गोपालपुर गांव निवासी संजय झा के बाईस वर्षीय पुत्र नीरज कुमार झा के रूप में की गई है।शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक को कंही हत्या कर गोपालपुर बिद्यालय के बरामदे पर पंखे के रॉड में रस्सी का फंदा कस कर लटका दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची हलई पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटों से अधिक समय तक,फंदे में लटकी हुई लाश को उतारने नहीं दिया।वंही आक्रोशित लोगो ने अपराधियो की अविलंब गिरफ्तार व बरिय पदाधिकारी बुलाने की मांग कर रहे थे।लोगो के आक्रोश को देखते हुए पटोरी डीएसपी विजय कुमार, मोहिउद्दीन नगर, पटोरी, मोहनपुर, एवं हलई ओपी सहित चार थानों के पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिए जाने पर शव को पोस्टमॉडम हेतु
हलई ओपी पुलिस ने कब्जे में लेकर समस्तीपुर भेज दिया।समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।