मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों हर एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए सेविकाओं को स्मार्ट फोन देना का प्लान किया है। उक्त फैसला बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के अध्यक्षता में निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाएगा। जनकारी के मुताबिक सरकार चाहती है पूरा सिस्टम हाईटेक हो जाएगा। एंड्राइड मोबाइल से आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉनिटरिंग किया जाएगा। वहीं सेविकाएं आसानी से प्रतिदिन की गतिविधियां विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगी।