बादल राज
हाजीपुर ,बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज) हाल में हुई बिहार के हाजीपुर में HDFC बैंक से लगभग अपराधियों द्वारा एक बड़ी लूट का एंजाम दिया गया था लेकिन एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में लूट की गई कुल रकम 93,19500 रुपया के साथ और 09 अपराधियों को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार लिया गया यह सम्पूर्ण जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिली है यह अब तक कि वैशाली पुलिस की बड़ी कामयाबी। जिसमे HDFC 1 करोड़ 19 लाख डकैती का खुलासा किया गया है ।वैशाली,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर पुलिस STF की संयुक्त कार्रवाई। अबतक 93 लाख 19,500 रुपए कैश बरामद करने में कामयाब रही है। वही 2 महिलाओ समेत कुल 9 अरेस्ट अपराधी अरेस्ट किया है।मिली जानकारी के अनुसार कांड के मास्टर माइंड अरमान हाल में ही मई महिने में जेल से बेल पर बाहर आया था।