इंडिगो ने 5 जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट टिकट बुकिंग चालू कर दिया है. अभी हैदराबाद और कोलकाता के लिए बुकिंग चालू है. पांच जुलाई को स्पाइसजेट ने दरभंगा से कोलकाता का किराया 4006 तो इसी दिन इंडिगो ने किराया 4005 रुपया रखा है. . वहीं दरभंगा से कोलकाता के बीच का हवाई सफर स्पाइसजेट की फ्लाइट से 3376 तो इसी दिन इंडिगो ने किराया 3375 रुपया रखा है. यानि दोनों जगहों की फ्लाइट टिकट को इंडिगो ने स्पाइसजेट से 1 रुपया कम रखा है. किराये में यह कमी कोई राहत तो नहीं लेकिन एक संदेश जरुर दे रही है. जो दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत का संकेत देता है ..वहीं दरभंगा से कोलकाता के बीच का हवाई सफर स्पाइसजेट की फ्लाइट से 3376 तो इसी दिन इंडिगो ने किराया 3375 रुपया रखा है. यानि दोनों जगहों की फ्लाइट टिकट को इंडिगो ने स्पाइसजेट से 1 रुपया कम रखा है. किराये में यह कमी कोई राहत तो नहीं लेकिन एक संदेश जरुर दे रही है. जो दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत का संकेत देता है.. वहीं हैदराबाद व कोलकाता से दरभंगा एयरपोर्ट आने के लिए इंडिगो ने स्पाइसजेट के बराबर ही किराया रखा है. अभी इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ान नहीं भरी है लेकिन यह साफ संकेत सामने आ रहा है कि स्पाइसजेट और इंडिगो के बीच अब प्राइस वाॉर भी शुरू हो चुका है.वहीं दूसरी तरफ दरभंगा से बाहर रहने वाले लोगों के बीच खुशी है. हैदराबाद और कोलकाता में रहने वाले मिथिलांचलवासी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशियां जाहिर करते दिख रहे हैं. बता दें कि इंडिगो ने दरभंगा से विमान सेवा चालू करने की घोषणा पूर्व में ही कर दी थी लेकिन इसकी तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई थी. अब दोनों कंपनियों के विमान दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी. दरभंगा एयरपोर्ट पर IndiGo फ्लाइट के टिकट रेट से अपडेट के लिए बने रहें।
दरभंगा एयरपोर्ट पर शुरू हुआ 'प्राइस वॉर', दस्तक देते ही IndiGo ने Spicejet को दी चुनौती, जानें किराया
0
June 09, 2021