मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में शराब बंद है लेकिन शराब पीने से 14 लोगों की कल मौत हो गई। सरकार के नुमाइंदे कहते हैं शराब बंद है तो पश्चिम चम्पारण के लौरिया और रामनगर प्रखंड क्षेत्र में मृतकों की संख्या 14 कैसे हो गई ये बड़ा सवाल है आखिर कैसे शराब माफियाओं का खेल बिहार में चल रहा है इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो जाती है। हुआ ये पश्चिम चंपारण के देउरवा और आस-पास के गावों में जहरीली शराब के मामले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. आज 8 और लोगों की मौत की बात सामने आयी है. गांव में पहुंच रहे तमाम मीडिया वालों से ग्रामीण चीख-चीख कर कह रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से तमाम मौत हुई. आज जब खबर फैली और सरकार की करारी फजीहत हुई तो प्रशासन का सारा अमला गांव में पहुंचा. प्रशासन कह रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत कैसे हुई ये पता ही नहीं चल पा रहा है. वैसे कार्रवाई के नाम पर दो चौकीदारों को सस्पेंड कर दिया गया है. गौर करने वाली बात ये भी है कि प्रशासन ने ये भी पुष्टि की है कि गांव में अवैध शराब बेची जा रही थी।