बलरामपुर कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट रिपोर्ट।
मिथिला हिन्दी न्यूज बलरामपुर/ कटिहार:- बलरामपुर प्रखंड के सिहगांव पंचायत के जयपुर का गांव के विजय प्रसाद यादव जयपूरा चौक मेे एक मोबाइल की दुकान चलाते हैं, जिसमें रिपेयरिंग भी करते है और इलेक्ट्रोनिक का सामान भी बेचते है
बीती रात दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया,
विजय यादव के अनुसार,उनके दुकान में रखा कंप्यूटर ,15 से अधिक नया मोबाइल,18,19 पुराना रिपेयर के मोबाइल,मोबाइल के कीमती पार्ट्स,इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान,आदि सामान की चोरी हुई है,,
जिन सभी सामानों की कीमत लगभग 4 से 5 लाख का अनुमान लगाया है,,
पीड़ित विजय यादव और उनके परिजन बताते हैं कि दुकान के लिए 6साल पहले वह sbi तेलता से 7लाख का लोन लिए थे,जिससे वह ये धंधा कर अपना रोजी रोटी चलाते थे,लेकिन
चोरों ने दुकान का सभी सामान साफ कर दिया,,
चोरी की घटना कि खबर सुनते ही आसपास के दर्ज़नो लोगो की भारी भिड़ लग गई,
चोरी कि घटना को लेकर स्थानीय
निवासी प्रदीप कुमार यादव ने पुलिस की लापरवाही बताया है ,इनका कहना हैं कि पुलिस रात्रि गश्ती नहीं करने के वजह से चोरों का हौंसला बुलंद हो रहा हैं,
वहीं शराब बंदी कानून का जिक्र करते हुए कहा कि,शराब की खुलेआम बिक्री से चोर शराब के नशे में चोरी जैसी वारदात को अंजाम देते है
, स्थानीय गणमान्य सुभास चंरद्र ,इजहार अशरफ का कहना है की lockdown के बाद से लगभग 30 प्रतिशत लोगो का हालात काफी दयनीय हो चुका है,
जिससे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है,ये लोग चोरी जैसे वारदात को अंजाम देते हैं।