इस वर्ष विवाह के अच्छे मुहूर्त कम हैं। इसी में विवाह आदि शुभ कार्य पूरा करना होगा। इधर देखा जाए तो 15 जुलाई तक ही विवाह के अच्छे मुहूर्त हैं। 17 जुलाई की सुबह 4.07 बजे सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे
संवाद
आप किसी सगे-संबंधी के विवाह का रिश्ता तय कर चुके हैं अथवा उसकी तैयारी कर रहे हैं तो ज्यादा देर न करें। यानी विवाह करना है तो देर न करें। जल्द सारी तैयारी पूरी कर लीजिए, क्योंकि विवाह का मुहूर्त सिर्फ 15 जुलाई तक ही है। अगर इधर चूके तो विवाह के नए मुहूर्त के लिए नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद नवंबर व दिसंबर महीने में विवाह के चुनिंदा मुहूर्त हैं।
विवाह का अच्छा मुहूर्त कम है
इस वर्ष विवाह के अच्छे मुहूर्त कम हैं। उसके अंतर्गत विवाह सहित समस्त शुभ कार्य पूरा करना होगा। इधर देखा जाए तो 15 जुलाई तक ही विवाह के अच्छे मुहूर्त हैं, क्योंकि 17 जुलाई की सुबह 4.07 बजे सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ सूर्य दक्षिणायण हो जाएंगे। सूर्य के दक्षिणायण होने पर शुभ कार्य रुक जाएंगे।
इस वर्ष विवाह का अंतिम मुहूर्त 12 दिसंबर है
देवोत्थान एकादशी 15 नवंबर को भगवान विष्णु के जाग्रत होने पर शादी-विवाह सहित समस्त शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। वर्ष 2021 में विवाह का अंतिम मुहूर्त 12 दिसंबर को है। जबकि 16 दिसंबर से खरमास का आरंभ हो जाएगा। खरमास का आरंभ होने पर शादी-विवाह सहित सारे शुभ कार्य एक महीने के लिए बंद हो जाएंगे।
जानें, कब-कब है मुहूर्त
-24, 26 व 30 जून।
-एक, दो, छह, 12 व 15 जुलाई।
-15, 19, 20, 21, 28 व 29 नवंबर।
-एक, 11 व 12 दिसंबर।