धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सहारा का 15वा स्थापना दिवस
0
يوليو 21, 2021
समस्तीपुर। राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक की 15 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहारा इंडिया के रीजनल वर्कर राजेश कुमार तिवारी ने दीप जला कर एवं राष्ट्रीय सहारा के जिला प्रभारी संजय कुमार राजा के साथ केक काट कर कार्यक्रम को दिशा दी। सभी राष्ट्रीय सहारा एवं रीजन कार्यालय के साथियों ने भारतमाता छवि पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान रीजनल वर्कर श्री तिवारी ने कहा कि आज सभी अखबार जिले भर की खबर परोसते हैं, ऐसे में विगत 15 वर्षों से कई जिलों की मुख्य खबरों को निर्भीकता के साथ परोसते हुए पाठकों के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाला इकलौता अखबार है राष्ट्रीय सहारा। समस्तीपुर के संवाददाताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रशासनिक महकमे की खबर हो या फिर आम लोगों की समस्या से जुडी खबरें हों यह अखबार समस्तीपुर जिले के जनहित के मुद्दों का बेहतर व सटीक कवरेज करता है । उन्होंने सहारा दैनिक अखबार की सफलता की शुभकामनाएं करते हुए बधाई दी। वहीं श्री राजा ने समाचार संकलन एवं विज्ञापन संग्रह में अपने सहयोगियों के श्रमशील भूमिका की सराहना करते हुए और बेहतर व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया और स्थापना दिवस पर शुभकामना एवं बधाई दी। इस अवसर पर सिंघिया प्रखंड संवाददाता श्रीराम सिंह को बेहतर व्यवसाय को लेकर स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर दलसिंहसराय संवाददाता अरुण प्रसाद, समस्तीपुर नगर संवाददाता संजय कुमार, समस्तीपुर सदर संवाददाता कैसर खान, विभूतिपुर संवाददाता केशव कुमार, पटोरी संवाददाता अमित कुमार, समस्तीपुर ग्रामीण संवाददाता अमर दीप नारायण, वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण, बिथान संवाददाता ललन प्रसाद सहित जिले भर के संवाददाता मौजूद थे ।