पप्पू कुमार पूर्वे
जब भी किसी के घर में बेटा या बेटी जन्म लेता है तो मां-बाप उसे या तो आइएएस-आइपीएस बनाना चाहते है। कम से कम अच्छा इंसान बने इसके लिए प्रयास अमीर हो या गरीब सभी अभिभावक करते हैं। दुनिया में शायद ही कोई बाप होगा जो यह सोचता हो कि उसका बेटा उसके जैसे ही दारूबाज बने।
ताजा मामला बिहार के मधुबनी का बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार सोशल मीडिया में एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक बाप अपने एक साल के बेटे को सिगरेट पिला रहा है। पहली तस्वीर में वह खुद सिगरेट पिते हुए नजर आता है। बाद के दो फोटो में वह अपने हाथों से बच्चे के मुंह में सिगरेट देकर उसे कश लगाने को कहता है।
तस्वीर के नीचे लिखा है कि देखिए इस फोटो को ये है लदनिया प्रखंड के पदमा पंचायत के पंचायत सचिव श्री कपिल देव यादव जी जो अपना संस्कार अपने बच्चे को दे रहे है।