सीएनजी बसों का न्यूनतम किराया 5 रुपये और अधिकतम 45 रुपये
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में 12 इलेक्ट्रिक बसों की चालू करने के बाद अब बिहार के विभिन्न जगहों में परिवहन विभाग अब सीएनजी बसें शुरू कर रहा है। इसका उद्धाटन 24 जुलाई को होने वाली है ।इसको लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है । सीएनजी बसों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। जनकारी के मुताबिक अलग-अलग रूटों पर चलने वाली सीएनजी बसों का किराया डिस्टेंस के हिसाब से तय होगा। इन बसों का किराया 5 रुपए से लेकर अधिकतम किराया 45 रुपए होगा।पटना की सभी डीजल बसों को 2022 तक सीएनजी बसों में बदल दिया जाएगा परिवहन विभाग ने पुरी धांचा को बदलने की कोशिश कर रही है।