मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है छठे चरण में शिक्षक नियोजन के तरह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 30 हजार शिक्षक की नियुक्ति का काउंसिलिंग का तिथि निर्धारित कर दिया है। 8 जुलाई से औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी से आरंभ हो जाएंगी। 31 जुलाई को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 12 अगस्त को मेधा सूची सार्वजनिक की जाएगी और 13 अगस्त को अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालयवार एवं विषयवार सूची एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।चयन किया गया अभ्यर्थियों की सारी डिग्रियों की पुरी तरह से आनलाइन जांच कराई जाएगी। मैट्रिक का मार्कशीटव, सर्टिफिकेट , इंटर का मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट, स्नातक का मार्कशीट और सर्टिफिकेट, शिक्षक प्रशिक्षण का मार्कशीट व सर्टिफिकेट, शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र काउंसिलिंग के दिन ही नियोजन इकाई को देने होंगे। इसके अगले दिन नियोजन इकाई को सभी सर्टिफिकेट को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपना होगा, ताकि उन सर्टिफिकेट को विभागीय वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड किया जा सके।