अपराध के खबरें

बिहार पंचायत चुनाव में इन 36 चिन्हों के सहारे अपनी किस्मत आजमाएंगे मुखिया पद के प्रत्याशी... यहां देखिए पूरी लिस्ट

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पंचायत मुखिया पद के प्रत्याशी 'गांव की सरकार' के लिए होने वाले चुनाव में अपनी किस्मत कुंआ, मोर, बाल्टी और गाजर, के सहारे आजमा सकते हैं। वहीं जिला परिषद सदस्यों के लिए लेटर बॉक्स, पतंग, लेडी पर्स सहित अन्य चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से मुखिया, जिला परिषद सदस्य सहित सभी छह पदों के लिए चुनाव चिन्ह तय कर दिए गए हैं। इन्हीं चुनाव चिन्ह के सहारे प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए अपनी किस्मत आजमाने वालों के लिए आयोग ने 36 चुनाव चिन्ह तय किेए हैं। ये चुनाव चिन्ह हैं- हंसिया, मोतियों की माला, जग, ढोलक, केतली, कलम और दवात, कुआं, टेंपू, मोर, पुल, बैगन, सेव, ब्रश, चिमनी, डीजल पंप, कैमरा, मोमबत्तियां, टॉफी, काठगाड़ी, छड़ी, ब्लैक बोर्ड, सीटी, गाजर, बाल्टी, मोबाइल, चुड़ियां, उगता हुआ सूरज, टोकरी, टेलीविजन, जंजीर, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, खजूर का पेड़ और पपीता। आपको बता दें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live