मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में जारी मानसून और बारिश के बीच रोहतास में कुदरत का कहर बरपा है। रोहतास में युवक-युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। युवक और युवती बभनौल अड्डा के पास दोनों खेत में कार्य कर रहे थे। इसी बीच वज्रपात के चपेट में आ गए। यह घटना उस वक्त हुई जब अचानक तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश हो रही थी। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। सारण और पूर्णिया में भी वज्रपात ने एक की जान ले लगी। कटिहार में ठनका की चपेट में आने से जहां दो की मौत हो गई वहीं दो जख्मी भी हो गए।