संवाद
बिहार में शिक्षा विभाग की ओर से पिछले चार दिनों में 3627 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। कुल 5262 पदों पर नियुक्ति होनी थी, शेष 1635 पद अभी खाली रह गए हैं। इस दौरान प्रखंड एवं नगर निकायों में कक्षा एक से लेकर 8 तक में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसिलिंग के बाद 8 हजार 594 पद खाली रह गए. काउंसिलिंग के बाद 12 हजार 209 शिक्षकों के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ. मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 1589 पद थे, जिसमें सबसे अधिक 883 अभ्यर्थी चयनित हुए. पदों के रिक्त रहने कारण कोटिवार अभ्यर्थियों को नहीं मिलना बताया गया. कक्षा 1 से 5 तक के लिए 50 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. कई जगहों पर महिला अभ्यर्थी नहीं मिले. रिक्त पदों के लिए अलग से बहाली प्रक्रिया होगी. शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के दौरान कई तरह की गड़बड़ी की भी शिकायतें मिली हैं. कई पंचायत नियोजन इकाईयों की काउंसिलिंग में शिक्षा विभाग को गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इस मामले में प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी डीईओ और डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजकर तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट मांगी है।