मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में वज्रपात का कहर जारी है हर दिन किसी न किसी जिला में वज्रपात का कहर से कोहराम मचता है। बिहार में अलग अलग जगह पर वज्रपात से 9 लोगों की मौत मौत हो गई।
भागलपुर में मंगलवार को जेईई की परीक्षा देने आए एक छात्र समेत पांच लोगों की वज्रपात की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। मृतक छात्र घोघा का रहने वाला था। छात्र बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे खड़ा था।उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया। इसके अलावा बांका के अमरपुर में दो, पंजवारा और धोरैया में एक-एक व्यक्ति की ठनके की चपेट में आने से मौत हो गई। बांका में मृत चारों लोग बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे थे।अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई।