वापसी में उन्होंने मुसरीघरारी चौक पर समस्तीपुर मजलिस के कार्यकर्ताओं के साथ बात-चीत की और संगठन का विस्तार करने पर चर्चा किया!साथ मे सीमांचल के बाकी विधायक रुकुनुद्दीन साहब, शाहनवाज साहब, इज़हार आसफी साहब, अंजार नईमी साहब और आदिल हसन आज़ाद साहब मौजूद थे!
समस्तीपुर से जिला अध्यक्ष आकिब जावेद, जिला सचिव मो० रेहान और जिला/प्रखंड के तमाम मजलिस के कार्यकर्ता मौजूद रहे!