अपराध के खबरें

कोरोना के कहर के बीच भारत में जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी है

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में अब जीका वायरस ने भी दस्तक दे दी है। केरल में गुरुवार को जीका वायरस के 13 केस पाए गए। तिरुवनंतपुरम से लिए गए सैंपल्स को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा गया था, जहां जांच में इनकी पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, जीका वायरस एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है जोकि दिन के समय सक्रिय होते हैं।2016 में ब्राजील समेत कई देशों में जीका वायरस ने जमकर दहशत मचाई थी।

एडीस नामक संक्रमित मच्छर से फैलता है जीका वायरस
बता दें कि जीका वायरस एडीस एजिप्टी नामक संक्रमित मच्छर के लोगों को काटने से फैलता है। इन मच्छरों से डेंगु और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी होती हैं। दूसरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्य के स्वास्थ्य विभागों को सभी मानक प्रोटोकॉल मानने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत पिछले कुछ साल से लगातार ऐसे वायरस से निपटने को कोशिश में लगा हुआ है, हम ऐसे वायरस की पहचान करने और इन्हें आगे बढ़ने से रोकने में सक्षम हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live