मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के राजनीति में बवाल मचा हुआ है आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। जगह थी मुजफ्फरपुर भाजपा विधायक श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा से पत्रकारों ने सवाल पुछा गया क्या बिहार में अफसरशाही है मदन सहनी ने इस्तीफा दे दिया है तो मंत्री जी ने कहा कोई अफसरशाही नहीं है तालमेल नहीं बैठा होगा। इस खबर के बाद जदयू के विधायक और निवर्तमान मंत्री आगबबूला हो गए भाजपा के विधायक व मंत्री जीवेश मिश्रा को नसीहत दी और कहा में राजनीतिक वाला आदमी हूँ कोई दलाल नहीं हूँ जो तालमेल बैठाएं। दो दिन पहले ही मदन सहनी ने इस्तीफा दिया था उन्होंने कई गंभीर आरोप लगा दिया था। उसके बाद से बिहार में राजनैतिक भूचाल आ गया और राजद के साथ साथ भाजपा दो विधायक नीतीश सरकार के मंत्री को टार्गेट कर रहे हैं।