मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में सत्ता और विपक्ष के बीच रिश्ते कितने खटास से भरे हुए हैं यह बताने की जरूरत नहीं आमतौर पर किसी भी मंच पर विपक्ष के लोग सत्ता के लोगों के साथ नजर नहीं आते हैं पर आज अर्से बाद बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बिस्कोमान के चेयरमैन सह राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह नजर आए। खुद उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी उन्होंने लिखा है कि आज बिहार के कृषि मंत्री माननीय श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा वर्चुअल झंडा दिखाकर विश्व चर्चित नैनो तरल यूरिया की पहली खेप कलोल, गुजरात से बेतिया,बिहार के लिए रवाना किया गया,इस ऐतिहासिक अवसर के मुख्य साक्षी इफको के उपाध्यक्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष बड़े भाई श्री दिलीप संघाणी जी, नैनो फर्टिलाइजर के जनक इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी जी, इफको के विपणन निदेशक श्री योगेंद्र कुमार एवं इफको के माननीय निदेशक श्री प्रेमचंद मुंशी जी भी इस अवसर के भागीदार थे। विश्व में पहली बार डॉ यू एस अवस्थी के दूरदर्शिता का परिणाम स्वरूप कृषि क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज किया गया।चूँकि यह कार्यक्रम माननीय कृषि मंत्री के सरकारी आवास में था, जिसमें उन्होंने मुझे अंगवस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित कर अभिभूत कर दिया।