अपराध के खबरें

गर्लफ्रेंड से मिलने गए प्रेमी की हत्या, लड़की के घरवालों ने प्राइवेट पार्ट काट डाला, गुस्से में लड़के वालों ने प्रेमिका के दरवाजे पर जलाई लाश

संवाद 


मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही मुजफ्फरपुर जहाँ प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से आरोपित घर छोड़कर फरार गांव में तनाव को देख एहतियातन पुलिस ने बढ़ाई गश्ती। जनकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर साह चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने गए युवक की लड़की के घरवालों बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यहां तक कि प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को भी उन्होंने काट दिया और तब तक उसे रॉड और लाठी-डंडे से पीटते रहे जब तक की उसकी सांस न उखड़ गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए उसके घरवालों ने उसकी लाश को प्रेमिका के घर के बाहर उसके दरवाजे पर जला दिया। पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रेमिका के घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि लड़की के घर वालों ने युवक को पूरी रात बेरहमी से पीटा और फिर धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट को काट डाला. इसके बाद सुनियोजित तरीके से युवक को अस्पताल पहुंचा दिया. परिजनों को सूचना दे दी और वहां से फरार हो गए. गंभीर स्थिति में उसे ब्रहमपुरा के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live