नवादा से आलोक वर्मा के साथ अनंत कुमार की रिपोर्ट
नवादा : नवादा स्थित सूचना जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को नए डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद का स्वागत एवं स्थानांतरित हुए डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार का विदायी समारोह का आयोजन किया गया गया । कार्यक्रम में मंच का संचालन संगीत शिक्षक विजय कुमार पाठक ने किया । इस मौके पर जिले के पत्रकारों ने दोनों पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर अभिवादन किया । इस मौके पर ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा निवर्तमान डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एक अच्छे पदाधिकारी के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं । इनके नवादा में बिताए हुए पल हमलोगों के लिए यादगार रहेगा । समाचार संकलन हो या मीडिया से संबंधित कोई काम ये हमेशा हमलोगों से मिलजुल कर पुरा कर देते थे । इनका पुरा-पुरा सहयोग हम पत्रकारों को मिलता रहा । पत्रकारों को प्रोत्साहन और हौसलाफजाई भी वक्त वे वक्त ये कार्यक्रम कराकर किया करते रहे। जिससे नवादा के पत्रकारों को पत्रकारिता में काफी बल मिला । उन्होंने कहा हम जिले के नए डीपीआरओ से भी यह आकांक्षा रहते हुए इनका स्वागत करते है । हमें हमारे पत्रकार संगठन "आईरा" की ओर से बहुत- बहुत शुभकामना है । ये पूर्व में भी नवादा में पदभार लिए थे । नए पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद जी काफी अनुभवी हैं ,हमें विश्वास है कि इनका सहयोग नवादा के पत्रकारों को हमेशा मिलता रहेगा । इस मौके पर निवर्तमान डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने कहा नवादा जिला और यहां के पत्रकार हमारे दिल में रहेंगे । यहां पत्रकारों का और पदाधिकारियों तथा कार्यालय के कर्मियों का भरपूर साथ मिला । हम नवादा के यादों को संयोग कर यहां से विदा ले रहे हैं आपलोग हमेशा याद आएंगे । इस मौके पर नए पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने कहा कि हम आपलोग को वहीं विश्वास और साथ रहेगा जो आप लोगों को पूर्व के अधिकारी से मिला है । हम पत्रकारों के हित और मान-सम्मान के लिए खड़ा रहेंगे । आपलोग के साथ यहां काम करने में हमें अच्छा लगेगा । इस मौके पर पत्रकार सुधीर सिंह, सुरेश कुमार राय, अनंत कुमार, मनीष कमलिया,गुड्डू सिंह, मिथिलेश कुमार,डॉ पंकज कुमार सिन्हा, मनमोहन कृष्ण, विशाल कुमार, आलोक वर्मा, बबलू कुमार, अमृत गुप्ता, अनिल शर्मा, सोनू कुमार, विकास कुमार, सन्नी भगत, पिंटू कुमार , शैलेश कुमार आदि ने अपने विचार दिए ।