मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था की अब किसी भी जिले से पटना दूर नहीं होगा लेकिन अब लगता है आम आदमी को पटना जाना के लिए सोचना होगा। बिहार के किराये लंडन और अमेरिका के बस किराये से भी ज्यादा है £4.65 के हिसाब से भारत के रुपये 346.40 हैं लंडन का एक दिन का पास है। वही हाल सिंगापुर का भी हैं दरभंगा से पटना के लिए बस का किराया सरकार ने 180 रुपये निर्धारित किया है।
लेकिन बस संचालक यात्रियों से दरभंगा से पटना के लिए 400 रुपये किराया वसूल रहे हैं।गाइडलाइन के पालन के नाम पर मनमाना किराया वसूलने के बाद भी बस संचालक गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं। जब हमारे संवाददाता ने निजी बस पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के असर के तौर पर इसे देखा जा रहा है. पटना समेत पूरे प्रदेश में लांग रूट का बस किराया 25 फीसदी बढ़ेगा.
ऑटो चालकों की देखादेखी बस मालिकों ने भी किराया बढ़ाने की मनमाने ढंग से घोषणा कर दी है.