रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टिकट दलालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा और मधुबनी जिले से मंगलवार को पांच टिकट दलाल गिरफ्तार किए गए। निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी और दरभंगा जिले में की गई छापेमारी में टिकट दलालों के पास से प्रिटर, ई. टिकट, लैपटॉप, मोबाइल आदि उपकरण मिले हैं। गिरफ्तार टिकट दलाल में मधुबनी जिले के सिजौल थाना के अंधराठाडी निवासी राजहंश कुमार चौधरी, दरभंगा के सकतपुर थाना निवासी सुमन सौरभ, मधुबनी के रामपट्टी थाना के राजनगर निवासी रंजीत कुमार, मधुबनी के रामपट्टी थाना राजनगर निवासी इरफान अंसारी, मधुबनी के महिनाथपुर थाना राजनगर निवासी दीपक कुमार महतो शामिल है।अभियान में निरीक्षक प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंदन कुमार, प्रधान आरक्षी आर एन पांडेय, अमित किशोर, आरक्षी संतोष कुमार, सुनील कुमार, आरक्षी विजय नारायण, आरक्षी राजीव कुमार शामिल थे।