मिथिला हिन्दी न्यूज :- मौसम के करवट लेते ही बिहार के कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी से गर्मी से राहत मिली है. लेकिन यह राहत कई लोगों के लिए आफत बनकर भी आई। रोहतास जिला के शिवसागर में जबरदस्त आंधी और बारिश के बीच में ठनका गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 5 मौत हो गई है जिसमें शनिवार को 2 बच्चों की मौत का दर्द को वहां के लोगों ने सही से भूना भी नहीं पाया पता आज फिर से मौसम के कहर ने तीन लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया चल रही है। मृतक में सुरेश सिंह, बिट्टू, संगीता वहां कल दो बच्चों की मौत हो गई थी।