मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने की। मौके पर उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा समस्तीपुर से मेंरा पुराना नाता रहा है। सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पहले फेज में 34 हजार करोड़ का निवेश आ रहा है। समस्तीपुर जिले को भी लगभग एक हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा , उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 2025 तक जदयू एवं भाजपा की गठबंधन की सरकार है।उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू गठबंधन की डबल इंजन सरकार जल्द ही बिहार के लोगों के लिए रोजगार और उद्योग के नए आयाम खोलने जा रही है। उन्होंने कहा की समस्तीपुर में भी बिहार सरकार उद्योग लगाने के लिए खाली जमीन खोज रही हैं। कई लोगों ने खाली जमीन के लिए सरकार को पेशकश भी की हैं। जिस पर सरकार अभी विचार कर रही है।भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें मिथिला परम्परा के अनुसार अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।