संवाद
पटना । गंभीर बीमारी से जूझ रहे 9 माह के आयांश के लिए मदद के हजारों हाथ उठ खड़े हुए है आयांश के इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की आवश्यकता है इसके लिए पूरे बिहार समेत देशभर में सोशल मीडिया के माध्यम से क्राउडफंडिंग की जा रही है इसी कड़ी में छपरा जिले के माझी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दूसरे स्थान पर आने वाले चर्चित समाजसेवी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह मददगार बन कर सामने आए । शनिवार की देर शाम राणा प्रताप सिंह अपने समर्थकों के संग रुकनपुरा अवस्थित आयांश के घर पहुंचे जहां उन्होंने आयांश के माता-पिता से भेंट कर उन्हें एक सहयोग राशि प्रदान की तथा कहा कि आने वाले दिनों में और राशि भी सहयोग के रूप में देंगे इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणा प्रताप सिंह ने कहा कि यह जो अभियान चल रहा है यह बिहारी अस्मिता की लड़ाई है प्रतीक है यह हमारे स्वाभिमान का आयाश को बचाने के लिए आम आदमी से लेकर खास आदमी तक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जाति धर्म दल बल सब पीछे छूट गया है यहां सिर्फ और सिर्फ मानवता जाग उठी है हर किसी को जो कुछ भी संभव है उससे मदद कर रहा है सोशल मीडिया का बिहार में जमकर सदुपयोग हो रहा है कई स्तरों से युवा इस अभियान को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं वह भी अपने समर्थकों के माध्यम से प्रदेश देश और विदेश तक मे क्राउड फंडिंग की अपील कर रहे हैं जहां से लोग नन्हे आयांश को बचाने के लिए मदद भी कर रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से अपील की कि इस नन्हे बच्चे को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर जो कुछ भी संभव सहयोग है वह सरकार यथाशीघ्र करें।