मिथिला हिन्दी न्यूज जमुई: सीआईएसएफ जवान धीरज कुमार को श्रद्धांजलि देने और परिवार को ढांढस बंधाने के लिए बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह उनके घर पहुंचे. उन्होंने सीआईएसएफ जवान को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को ढाढ़स बंधाया.शहीद की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर परिजन से मिलने के दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मैं भी आपके घर का बेटा हूं, आपके सुख-दुख की घड़ी में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा. जल्द ही दिवंगत सीआईएसएफ जवान धीरज के नाम पर स्मारक द्वार बनाया जाएगा.बता दें कि जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत रायपुरा पंचायत के उपरेली पकरी निवासी रविंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र सीआईएसएफ के 23 वर्षीय जवान धीरज कुमार की राजस्थान में बीमारी से मौत हो गई. शनिवार को धीरज का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. जहां अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा था.सीआईएसएफ जवान धीरज घर के इकलौते चिराग थे. दो भाइयों में वो बड़े थे. छोटे भाई राकेश की भी मौत दस साल पहले बीमारी से हो गई थी. धीरज के मां-पिता का कहना है कि हमें अब उसी से आशा थी. ग्रामीण बताते हैं कि धीरज मृदभाषी युवक था. कई प्रतियोगी परीक्षा में उनका परिणाम आया हुआ था. इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि
मेरे गांव पकरी ने अपना एक लाल खो दिया। शहीद सपूत धीरज जी का निधन मेरे गांव, खैरा और जमुई की अपूरणीय क्षति है। एक संभावनाशील उज्ज्वल भविष्य का एक असमय अंत अत्यंत पीड़ादायक है। हमारे गांव के युवा काफी दुःखी हैं, सब को धीरज भाई से बड़ी उम्मीदें थी। वह अपनी माटी को अपनी शहादत से गौरवान्वित तो कर गए, लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ करना था।इस अवसर पर खैरा के खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य जी, नकुल साव जी, राजेन्द्र साव जी, बैजनाथ साव जी, संजय साव जी, अजीत साव जी सहित बहुत सारे ग्रामीणजन उपस्थित थे।