मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव से कई जिला दहल रहा है पर सेन्टर पॉइंट भागलपुर हैं सत्ताधारी पार्टी के नेता की बेटी अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद के मोगलपुरा मोहल्ले में हुई। जनकारी के अनुसार अपराधियों ने घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की है।मृतका के पिता मोहम्मद आरिफ जनता दल यूनाइटेड के नगर महासचिव हैं। बताया जा रहा है मृतका 8 माह की गर्भवती भी थी। वहीं पुरे मामले को पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।