मिथिला हिन्दी न्यूज :- डीजल, पेट्रोल,गैस सहित बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ राजद बिस्फी प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। नुरचक चौक से बिस्फी प्रखंड मुख्यालय तक कार्यकत्र्ताओं ने पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद साहब के नेतृत्व में बैलगाड़ी,साइकल,और गैस सिलेंडर के साथ मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया । मार्च नुरचक, लक्ष्मीपुर धजवा,मिल्लत चौक होते हुए बिस्फी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां सभा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य के सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर रही है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर केंद्र में सरकार बनाई है, लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश की आर्थिक स्थिति गर्त में चली गई है, जिसके चलते पूरा देश महंगाई की मार झेल रही है।उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम रहने के बावजूद देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत बढ़ रही है। आज महंगाई के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मौके पर बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष जय जयराम यादव, विशुनदेव यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, अजितनाथ यादव,राधेकृष्ण यादव,राजीव कुमार यादव,सत्रुधन यादव,नरेश यादव, सुरेंद्र यादव,अरुण यादव,रामनरेश यादव, भोला यादव,पूर्व उप प्रमुख,बिनोद यादव,राम नरेश यादव, रामनारायण यादव,रामअवतार यादव,मो0 नबैद,मो नाजिम ,मो0 पम्मू, राजीव यादव मुख्य रूप से समेत अन्य नेता मौजूद थे।