मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीतामढ़ी में बैरगनिया के जोरियाही गांव में वन विभाग की चौकी के समीप हाथी का तांडव देखने को मिला. जहां भोजन की तलाश में जंगल से भटककर एक हाथी आबादी क्षेत्र में पहुंच गया. जहां झोपड़ी व सामान को तहस-नहस करते हुए इसके बाद लोगों के शोर मचाने पर हाथी जंगल में भाग गया.यह हाथी बेतहाशा भाग रहा है। घुसने की खबर पर वन विभाग के अधिकारी के कान खड़े हो गए हैं। वन विभाग की टीम बैरगनिया पहुंचने वाली है। मगर, टीम के आने के पहले ही इस हाथी के बैरगनिया से भागते हुए सुप्पी प्रखंड व उसके बाद मेजरगंज प्रखंड तक पहुंच जाने की सूचना है। बताया जाता है कि सरेह में बाढ़ के चलते पानी लगे होने से यह बस्ती होकर भाग रहा है।
बता दें कि लकड़ी तस्कर लगातार जंगल से लकड़ी काट रहे हैं जिसकी वजह से जंगली जानवरों को भोजन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं.