पप्पू कुमार पूर्वे
मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड स्थित डोड़वार पंचायत के अन्तर्गत कुआढ ग्राम ब्रहम बाबा स्थान मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े धूम-धाम से पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है।कोरोना काल में हर जगह मिथिलांचल के गांव-गांव में अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है। कुआढ ब्रहम बाबा स्थान में पुजा अर्चना के आयोजन से , नवानी और परमानन्दपुर का माहौल भक्तिमय हो गया है।
लोगों ने बताया कि हर वर्ष हमलोग नवाह,अष्टयाम और त्रिरात्री करते आये हैं। जिससे गांव में सुख, शांति, समृद्धि और समरस्ता बना रहे। पंडित अरूण झा एवं वित नारायण झा के द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोचारण से समापन किया गया।
इस मौके पर सामाज सेवी राम वरण यादव ने बताया कि भक्ति भजन से हमें शक्ति और शांति मिलती है, और भाईचारा का विकास होता है।इस अवसर पर कपिल देव यादव, राजदेव महतो, दयानंद कुमार , सम्भू ठाकुर,राज लाल महतो, सरोज ठाकुर, विजय यादव, उपेन्द्र यादव, गोपी कृष्ण महतो, रामशिष दास शिक्षक, राज कुमार दास वार्ड सदस्य, राम सेवक दास, अवधेश यादव, प्रवीण यादव, प्रदीप यादव, शिवनाथ सिंह, पूजारी नरेश यादव, चनदेस्वर यादव, गुरु शरण महतो, राम प्रमोद महतो, अनील महतो, अशोक महतो समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।