आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा जिले के हिसुआ शनिवार को उपडाकघर हिसुआ के द्वारा गंगाजल की बिक्री के लिए शिव मंदिर हिसुआ में शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन डाक निरीक्षक हिसुआ रामाशीष कुमार के द्वारा किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए डाक विभाग की यह पहल बेहद ही सरहनीय है, इससे आम नंगरिकों को आसानी से एवं बेहद ही कम कीमत पर गंगोत्री का गंगाजल की बिक्री किया जा रहा है। इस मौके पर डाक निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि अपने उच्चअधिकारियों के मार्गदर्शन में इसकि पहल की गयी है, ताकि आम लोगों एवं श्राद्धलुओं को कोई परेशानी न हो। इस पवित्र श्रावण माह में घर बैठे ही गंगोत्री का गंगाजल बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा सके। बताते चलें कि बैसे तो डाकघर में बारहों माह गंगा जल उपलब्ध होता है जो मात्र 30 रुपये में 250 एमएल की बोतल में उपलब्ध है। आज पुर्णिमा को देखते हुए डाक विभाग की इस पहल को आमलोगों ने काफी सराहा। डाक निरीक्षक ने यह भी बताया कि नवादा जिले के हरके डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध है। डाकिया भी अपने थैले में गंगा जल की कुछ बोतल ले कर चल रहे हैं, और जरूरतमंदो को घर पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है | कोरोनाकाल में डाकिया ने घर- घर जा कर हर प्रकार की सेवा दी है और अब यह प्रयास है कि इस पवित्र माह में भी डाक विभाग लोगो को यह सेवा प्रदान कर रहा है ताकि कोई भी पूजा के लिए गंगाजल से वंचित न रह जाये | उपडाकपाल हिसुआ श्री अभय शंकर सुमन ने भी मौके पर बताया कि डाकघर हर प्रकार की सेवा आम जानो को दे रहा है इसकी के क्रम में गंगाजल भी कम कीमत पर उपलब्ध है | इस मौके पर डाक अधिदर्शक अशोक कुमार पाण्डेय, श्री नरेश चौधरी, गोविंद प्रसाद, इंदुभूषण शर्मा, राम चन्द्र प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, जय सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।